(1)सर्वप्रथम बेबसाइट www.upcatet.org का विजिट करे एवं विवरण पुस्तिका को भली भाति पढ़ ले।
अभ्यर्थी आनलाइन काउंसलिंग शुरू करने से पहले अपने सभी प्रमाण पत्र की स्कैन कापी PDF फार्मेट में सेव करके किसी पेन ड्राइव अथवा कम्पयूटर पर सुरक्षित रख लें । प्रमाण पत्रों के विवरण अच्छे एवं साफ ढंग से दिखने चाहिए यदि कोई भी विवरण साफ नही होगा एवं पढ़ने अथवा समझने में कोई कठिनाई होगी तो प्रमाण पत्र Reject भी किया जा सकता है । आनलाइन आवेदन करते समय प्रयोग किया गया रजिस्टर्ड मोबाइल न0 अपने पास रखना सुनिश्चित करें।
(2)सर्वप्रथम अभ्यर्थी को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस 500/- आनलाइन जमा करना होगा।काउसंलिंग फीस जमा करने के बाद प्राप्त हुए SBcollect Refrences No. को सुरखित रखें भविष्य में इसकी आवश्यकता होगी। काउंसलिंग फीस जमा करने के 24 घण्टे बाद अभ्यर्थी को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
(3)रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोग्राम, ग्रुप आफ पेपर और जन्मतिथि चुनना होगा उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल न0 पर एक ओटीपी जायेगा। उस ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद अभ्यर्थी को पासवर्ड बनाना होगा। इस पासवर्ड को सुरक्षित रख लें इस पासवर्ड की जरूरत आगे भी होती रहेगी।
(ओटीपी एवं पासवर्ड को सुरक्षित एवं गोपनीय रखें। इसे किसी अन्य दूसरे के साथ साझा ना करें इसकी सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी।)
(4)इसके बाद अभ्यर्थी लागिन कर सकता है। लागिन करने के लिए पुनः प्रोग्राम, ग्रुप आफ पेपर जन्मतिथि और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।
लागिन करने के बाद अभ्यर्थी का पूर्ण विवरण (Candidate Dashboard) खुल जायेगा। विवरण के नीचे काउंसलिंग के लिए सभी स्टेप दिए गये है। नीचे दिए गये स्टेप के अनुसार अभ्यर्थी आनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है।
Step-1 Document Upload
Step-2 Choice Lock
Step-3 Choice Lock Print Out
यदि अभ्यर्थी को उसके च्वाइस के अनुसार सीट आवंटित हो जाता है तो उसको आगे दिए गये स्टेप पूरे करने होगे।
Step-4 Security Fees Deposit
Step-5 Allotment Letter Download
अपने सभी डाक्यूमेंट (हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट, अन्तिम शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र, आरक्षण से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र,खेल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र) अलग अलग च्क्थ् फार्मेट में अपलोड करके सेव करना होगा। ये सभी डाक्यूमेंट निर्धारित तिथि के अन्दर अपलोड करने होगे । यदि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अन्दर अपने प्रमाण पत्र अपलोड नही करता है तो वह आगे काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा नही ले सकता है।
प्रक्रिया पूरा करने के बाद अभ्यर्थी अपने डाक्यूमेंट की वेरीफाई की स्थिति लागिन करके देख सकता है। यदि अपलोड किया गया डाक्यूमेंट साफ नही होगा अथवा वैधता अवधि समाप्त हो गयी होगी तो उसका डाक्यूमेंट रेजेक्ट या पेंडिंग स्थिति में भी जा सकता है अतः अभ्यर्थी को अपने डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद समय समय पर लागिन करके अपने डाक्यूमेंट की स्थिति को देखना होगा। यदि अभ्यर्थी के सभी डाक्यूमेंट स्थिति Approved हो जाते है तो वह निर्धारित तिथि से Step-3 Seat choice Lock करा सकता है Seat choice Lock की परिणाम निर्धारित तिथि को आ जायेगी अभ्यर्थी लागिन करके अपने सीट की स्थिति जान सकते है।
यदि अभ्यर्थी को च्वाइस के अनुसार सीट आवंटित हो जाता है तो वह Step-4 Security Fees Deposit पूरा करके अपना आवंटन पत्र Step-5 Allotment Letter Download कर सकता है।
अभ्यर्थी को आवंटन पत्र का प्रिन्ट लेकर सम्बन्धित आवंटित कालेज में पत्र में वर्णित निर्धारित तिथि को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट करना होगा। यदि अपलोड किए गये डाक्यूमेंट और मूल प्रमाण पत्रों में कोई भिन्नता मिलती है तो आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा।